ग्राम घुटकू के जनप्रतिनिधियों को रेत माफियाओं ने दी जमीन में गढ़ा देने की धमकी
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। अवैध उत्खनन कर अरपा नदी के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है। रेत निकालने के लिए माफियाओं द्वारा नदी तट व आसपास की जमीनों को खोदा जा रहा है। गुंडागर्दी और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई का कोई भय नहीं है। खनिज विभाग द्वारा सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती, ज्यादा दबाव होने पर कुछ जब्ती व जुर्माना वसूली की जाती है। खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रेत चोरी करने वालों से गहरी सांठगांठ रखते हैं। जिसके चलते बिलासपुर जिले में जोरों से खनिज संपदा को नष्ट किया जा रहा है। विधानसभा से लेकर सड़क तक लोग आंदोलन करते आ रहे है किंतु खनिज विभाग को जन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
मंथन सभा कक्ष में बिलासपुर जिले के नेताओं और जिला प्रशासन की बैठक के दौरान रेत माफियाओं के आतंक से भयभीत लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे।
अभिलाष लोनिया पिता श्री विष्णुप्रसाद लोनिया ग्राम घुटकू (उपसरंपच ग्रा.पं.घुटकू) व ग्रामिणों की सूचना पर ग्राम पंचायत घुटकू के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार 4-5 दिनों से कछार तरफ से घुटकू पंचायत सिंगारवाड़ी स्कूल के बगल रेत घाट से कछार के रेत माफियाओं द्वारा एवं लगभग 15-20 बिहारी पंडों (बाउंसर) के दम पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। जिससे सिंगारबाड़ी घुटकू स्कूल के मैदान के किनारे 15 से 20 फीट गहरा होने के कारण बरसात के बहाव से स्कूल मैदान लगातार बहते जा रहा है जिससे भविष्य में स्कूल की दीवार ढहने की आशंका है जिसे देखते हुए लगातार ग्रामिणों के शिकायत पर घुटकू पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा कछार के रेत माफियाओं एवं बिहारी पंडों को समझाईस दिया गया था कि वे अपने क्षेत्र में जो करना है करे हमें मतलब नही परंतु कल दिनांक 10.03.2024 को रात 11.30 बजे पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा पुनः ग्रामिणों के सूचना पर घुटकू पंचायत के सिंगारबाड़ी रेत खदान पहुंचे। जिसमे मेरे साथ रमेश शांते पिता श्री सीताराम शांते, सुरेन्द्र लोनिया पिता श्री अशोक लोनिया, जशराम प्रजापति पिता श्री स्व. जगउराम प्रजापति, लक्ष्मी प्रसाद पिता श्री मनबोध लोनिया व अन्य सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जहां मौके पर घुटकू पंचायत के सिंगारवाड़ी घाट पर स्कूल के किनारे लगभग 40-50 ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मना करने पर कछार ट्रेक्टर मालिकों ने बिहारी पंडों के दम पर अश्लील गाली गलौच च हाथापाई किये और जान से मारने की धमकी देते हुये कहा हम अपना ट्रेक्टर दादागिरी से घुटकू क्षेत्र मे ही चलायेगें जो करना हो कर लो आज के बाद अगर तुम लोग यहां आते हो तो हम सब लोग मिलकर तुम लोगों को जेसीबी से गड्डा खोदकर वहीं गढ़वा देगें। हम लोगों के ऊपर हमला करने वाले का नाम-छोटू साहू, जितेन्द्र साहू, अनिल यादव व उनके साथी द्वारा किया गया। हम सब जनप्रतिनिधि व ग्रामीण इस हमले से दहशत में है और अपने जानमाल की रक्षा चाहते है।