अरपा के विकास में बिलासा कला मंच जैसी संस्थाओं का सहयोग लेकर अरपा विकास प्राधिकरण अरपा पर चर्चा के तहत् संगोष्ठी की शुरूआत
बिलासपुर . अरपा विकास प्राधिकरण के कार्यालय के सभाकक्ष में अरपा पर चर्चा संगोष्ठी की शुरूवात हुई, बिलासा कला मंच बिलासपुर के डॉ.सोमनाथ यादव सहित सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य शामिल हुये, जानकारी देते हुए विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अरपा को सदा नीरा बनाने के लिए जनभागीदारी के तहत् उन सभी संगठनों का सहयोग लेगा, जो वर्षों से अरपा की पुरानी स्थिति बहाल करने उद्गम से लेकर समापन तक अरपा को पुर्नजीवित करने का संकल्प करने का काम कर रहे हैं। बिलासा कला मंच के डॉ.सोमनाथ यादव एवं उनके साथी लगातार 19 वर्षों से उद्गम से समापन तक पदयात्रा करना, अरपा को लेकर गोष्ठी करना, अरपा को लेकर लगातार शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने का काम कर रहे है। 8 अप्रैल 2023 को बिलासा कला मंच 2 दिवसीय यात्रा पर जा रहा है, बेलटुकरी मंगला पासीद से लेकर पेण्ड्रा रोड तक यह यात्रा चलेगी, यात्रा के पूर्व आज अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के आमंत्रण पर बिलासा कला मंच के पदाधिकारी अरपा कार्यालय संगोष्ठी में पहुंचे थे।
संगोष्ठी में स्वागत उद्बोधन सदस्य नरेन्द्र बोलर ने दिया और उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अरपा के पुर्नरूत्थान, अरपा को सदा नीरा बनाये जाने वाले कार्यों का सदा उल्लेख किया, अभय नारायण राय ने बताया कि अरपा साडा का गठन पूर्ववर्ती सरकार ने किया था, जिसका कार्यक्षेत्र अरपा शहर से दोमुहानी तक था, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा साडा को भंग कर अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण का गठन किया, जिससे अरपा पर उद्गम से लेकर समापन तक कार्यक्षेत्र को बढ़ाया।
बिलासा कला मंच के डॉ.सोमनाथ यादव ने विकास प्राधिकरण के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की भावना का हम सभी सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जनभावना के अनुरूप अरपा के पुर्नरूत्थान का कार्य सम्पन्न होगा। सोमनाथ यादव ने पेण्ड्रा जिले में अरपा महोत्सव मनाये जाने के कार्यक्रम का भी स्वागत किया। सोमनाथ यादव ने अरपा की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, गंदे पानी के लिए अलग से कार्य योजना बनाकर ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने आदि सुझाव दिया। गोष्ठी में बिलासा कला मंच के महेश श्रीवास, वरिष्ठ सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी प्राण चड्डा, शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी चंद्रप्रकाश देवरस, एस.मिश्रा, अनिल व्यास, पारस कैवर्त्य, बद्री कैवर्त्य ने अपने विचार रखे एवं अरपा को लेकर अपने सुझाव दिया। आभार प्रदर्शन सदस्य आशा पाण्डेय ने किया। प्राधिकरण की ओर से उपस्थिति सभी सदस्यों को गमछा भेंटकर सम्मान किया गया एवं दो दिन की यात्रा हेतु शुभकामनायें दी गई।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से महेन्द्र कुमार साहू, डॉ.सुधाकर विवे, रामेश्वर गुप्ता, मनोहर दास मानिकपुरी, अनुप श्रीवास, मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, देवाराम दुबे, प्रशांत सिंह एवं आशुतोष शर्मा उपस्थित थे।