February 8, 2025

VIDEO – कोतवाली क्षेत्र की घटना : ढाई लाख की उठाईगिरी का शिकार हुआ युवक

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भाठापारा से बिलासपुर आया एक युवक पुराना बस स्टैण्ड से शनिचरी बाजार जाने के लिये ई-रिक्शा में सवार हुआ। इसी बीच उसके झोले से ढाई लाख रूपये पार कर दिया गया। ई-रिक्शा से उतरने के बाद युवक को उठाईगिरी का आभास हुआ तो तत्काल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस द्वारा युवक के बताये अनुसार सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से उठाईगिरी करने वालों की पतासाजी की जा रही है।

भाठापारा स्टेशन वार्ड में रहने वाला मनीष बागडे आयु 47 वर्ष चावल के थोक कारोबारी के यहां काम करता है। काम के सिलिसिले से वह आज बिलासपुर आया हुआ था। व्यापार विहार से वह काम निपटाने के बाद करीब साढ़े तीन बजे शनिचरी बाजार स्थित नीतिन टेडर्स जाने के लिये निकला। पुराना बस स्टैण्ड के पास वह ई-रिक्शा में सवार हुआ। इस दौरान दो महिलाएं भी ई.रिक्शा में सवार हुई। युवक के झोले में रखा ढाई लाख रूपये इसी दौरान पार हो गया। युवक जब शनिचरी बाजार पहुंचा तो उसे उठाईगिरी का आभास हुआ। उसने तत्काल पुराना बस स्टेण्ड पहुंचकर ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की। रिक्शा चालक ने उठाईगिरी की घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया तो वह सीधे कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस कर्मचारियों को दी। पुलिस युवक के बताये अनुसार दो संदिग्ध महिलाओं के बारे में पतासाजी कर रही है। उठाईगिरी की जांच में जुटी पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा बतायें धान के समर्थन मूल्य में 100 की वृद्धि से किसानों की आमदनी दोगुनी कैसे होगी?
Next post VIDEO : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने महिला बाल विकास कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!