बड़े ही भाग्य की बात है कि यहां मानस की गंगा बह‌ रहीं हैं – संतोष कौशिक

बिलासपुर. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में 24 फरवरी को पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक शामिल हुए,उन्होंने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की तस्वीर पर विधिवत पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर‌ श्री कौशिक ने कहा कि चनाडोंगरी के समस्त रहवासियों के लिए बड़े ही भाग्य की बात है कि यहां पर मानस की गंगा बह‌ रहीं हैं। ऐसा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव के अलावा आसपास के गांवों में भी भक्ति का माहौल बना रहता है जिससे लोगों को एक अच्छा और सतमार्ग का संदेश मिलता है। इस प्रकार जय भोले अखंड नवधा रामायण समिति के द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुरुजी संतोष कुमार कौशिक एवं सकरी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज मिश्रा और देवरीखुर्द के पूर्व सरपंच विनोद कुमार कौशिक को गुलाल लगाकर व श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि सालिक राम यादव, गुरुमुख दास मानिकपुरी, माखनलाल साहु, रमेश कुमार वस्त्रकार, श्रवण कुमार वस्त्रकार, महादेव श्रीवास, पिंटू यादव,ललीत कुमार पाली, महेंद्र कौशिक, भूपेंद्र कौशिक,सेखू कौशिक सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!