May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

कोटा के 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देश के   परिपालन में कोटा अनुविभाग के कुल 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित हल्का पटवारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिनमें 0 से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक लड्डू वितरण की जानकारी ली गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लड्डू वितरण करने और गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। कोटा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र में वितरण की कोई समस्या या शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

उठाव के लिए 1 लाख 57 हजार 625 मैट्रिक टन धान का डीओ जारी : विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित है। खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी मिलर्स द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 57 हजार 625 मैट्रिक टन धान का डीओ मिलर्स को जारी किया जा चुका है। जिसके विरूद्ध 1 लाख 12 हजार 153 मैट्रिक टन का उठाव कर लिया गया है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि  आज तक  मिलर्स द्वारा धान मीलिंग के पश्चात् नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम को 17 हजार 437 मैट्रिक टन चावल जमा कराया गया है। जिसमें 3 हजार 882 मैट्रिक टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम को और 13 हजार 555 मैट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में विपणन वर्ष 20021-22 में 24 दिसम्बर तक 55 हजार 900 किसानों ने समर्थन मूल्य में अपना धान बेचा है, जो कुल पंजीकृत किसानों का 47.61 प्रतिशत है। कुल पंजीकृत रकबे में धान बेचने वाले किसानों का रकबा 53.44 प्रतिशत है। किसानों को उनके धान के एवज में 446.98 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी के लिए लगभग 10 हजार गठान बोरे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि समितियों में 5 हजार 958 गठानें और विपणन गोदामों में 4 हजार गठानें उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार बोरे खरीदी केंद्रों में भेजे जा रहे हैं।

अंतिम व्यय लेखा तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को :  बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम व्यय लेखा तैयार करने तथा रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु 30 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे मंथन सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके निर्वाचन व्यय अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2021 हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुदेश, विविध प्रावधान, आदेश एवं रजिस्टर में उल्लेखित निर्देशानुसार मतगणना पश्चात् अंतिम व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर (नगर पालिका निगम) बिलासपुर को, मतगणना तिथि के 30 दिवस के अदंर निर्धारित प्रकिया का पालन करते हुए जमा करना होगा। समयावधि में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थी को निर्वाचन आयोग द्वारा 05 वर्ष से अनधिक कालावधि हेतु निरर्हित किया जा सकेगा।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी : छत्तीसगढ़ राज्य आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। बिलासपुर जिले में 2 जनपद सदस्य, 8 सरपंच और 55 पंच इस तरह कुल 65 रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 दोपहर 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने की तिथि 4 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे के पश्चात् किया जाएगा। प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यदि मतदान आवश्यक हो तो 20 जनवरी 2022 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, इसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी।यदि आवश्यक हो तो तहसील या खण्ड मुख्यालय में 21 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे से मतगणना होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा खंड मुख्यालय में पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे से और जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के ऐसे क्षेत्रों में जहां निर्वाचन होना है, निर्वाचन की घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।

कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु निर्देश जारी :  छ.ग. शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहार तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थलों पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त निर्देश का जिले में कड़़ाई से पालन करने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
Next post बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भाग लेने वाले सैनिकों एवं परिजनों का सम्मान
error: Content is protected !!