बहुत आसान है Word फाइल को PDF में Convert करना, यहां जानें Simple Process


नई दिल्ली. इन दिनों PDF फाइल शेयर करना काफी नॉर्मल है. PDF की अच्छी बात ये है कि आपके Word File का फॉर्मेट नहीं बदलता. इसके अलावा डिजाइन और रंग में भी कोई बदलाव नहीं होता. इन दिनों मोबाइल और डेस्कटॉप में PDF फाइल किसी Word File से जल्दी खुलती है. आइए बताते हैं बेहद आसान तरीके से PDF फाइल बनाना.

क्यों बढ़ रही है PDF फाइल की मांग
दरअसल PDF फाइल आपकी किसी भी फाइल को ऑरिजिनल फॉर्मेट में रखती है. Word File में जिस फॉन्ट को यूज किया जाता है PDF उसे नहीं बदलता. यही कारण है कि PDF को किसी भी दूसरे फॉर्मेट से ज्यादा सटीक माना जाता है.

भाषाओं के लिए है फायदेमंद

अगर आप हिंदी या तमिल जैसी भाषा में कोई फाइल तैयार करते हैं तो इसे भेजने के लिए PDF का इस्तेमाल करना ज्यादा समझदारी है. PDF फाइल में आपकी स्थानीय भाषा में बदलाव की संभावना बेहद कम होती है. बहुत बार देखा गया है कि हिंदी या किसी दूसरे स्थानीय भाषा में भेजे गए Word File रिसीवर को उसी फॉर्मेट में नहीं मिल पाते. इसीलिए PDF को सेफ फॉर्मेट भी माना जाता है.

डाउनलोड होना आसान
इन दिनों लोग कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं. ये भी संभव है कि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो (Microsoft Window) में काम करते हों और अन्य लोग Apple Format में काम करते हों. दुनियाभर में उबंटू (Ubuntu) का भी खूब यूज होता है. ऐसे में किसी Word File को उसी फॉर्मेट में भेजना ठीक नहीं है. PDF फाइल किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड हो सकती है.

ऐसे कन्वर्ट करें Word File को PDF में
इन दिनों आप अपने किसी भी Word File को ऑनलाइन बड़ी आसानी से PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Word to PDF file converter सर्च करें. अपनी पसंद के हिसाब से आप किसी ऑनलाइन कन्वर्टर को चुन सकते हैं. यहां अपना Word File अपलोड करें. अब इस फाइल के PDF फाइल को डाउनलोड कर लें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!