रोजा इफ्तार में शामिल हुए जनाब अमीन मेमन, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय

बिलासपुर.आज तैबा चौंक के रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में अल्पसंख्यक में प्रदेश अध्यक्ष जनाब अमीन मेमन  के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करे।
आज 23 वे रोजे के अवसर पर हर साल की तरह यंग सुन्नी क्लब के जानिब से आशिफ खान के मेज़बानी में रोज़ा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें शहर में सभी मोहले से रोजेदार भाइयो ने शिरकत की।
इफ्तार में प्रमोद नायक ,अभय नारायण राय ,जहेर आगा साहबमोहम्मद खालिद खान,अकबर खान,तैयब हुसैन,समीर अहमद,जावेद मेमन,हाजी जुबैर, दुलारे भाई,बिलाल खान,राज यादव,सज्जाड़ हुसैन,फैज़ान खान,अमीन खान,शिबली मेराज, आदिल आलम,इज़हार खान,सरफराज खान,जाबाज खान,साबिर भाई,सानू भाई,सलमान भाई आदि बड़ी संख्या में  रोज़ेदाद भाई मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!