बिलासपुर-तखतपुर मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना का संयुक्त निरीक्षण

बिलासपुर. दिनांक 20 मार्च 2022 की रात लगभग 11:00 बजे पिकअप एवं हाईवा के बीच ग्राम मोछ के पास भिड़ंत हुई थी, जिसमें पिकअप में बैठे चालक सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।उक्त घटना के संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर पारुल माथुर के दिशा निर्देश एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के गाइडलाइन के परिपालन में बिलासपुर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित बघेल, जिला रोड सेफ्टी सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे , आर0 टी0ओ0 के सब इंस्पेक्टर  फिरोज मोहम्मद कुरेशी एवं PWD राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर  रूबीन केरकेट्टा की संयुक्त टीम मौके पर रवाना की गई थी, जो दुर्घटना के संबंध में मौके पर सूक्ष्म अध्ययन किया गया तथा दुर्घटना के कारण एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो के संबंध में कार्यवाही हेतु निर्णय लिया गया। चूंकि घटना रात लगभग 11:00 बजे वीरान स्थल की है, घटनास्थल निरीक्षण से घटना का कारण ओवर स्पीड या खतरनाक ढंग से वाहन चलना परिलक्षित होता है, भविष्य में ऐसी घटना पुनः न घटे, इस संबंध में इस मार्ग पर तेज गति वाहन चलाने वालों पर भी समय-समय पर कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम के द्वारा यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!