सिंधु चेतना के सर्व सहम्मति से अध्यक्ष बने कमल बजाज

बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु चेतना की एक बैठक शहर के निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष धीरज रोहरा  ने अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पद से अपना त्यागपत्र संरक्षक को दिया इन 4 सालों में संस्था के द्वारा जो  कार्य किए गए थे ।उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी व सभी सदस्यों को सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।अध्यक्ष के बारे में नये नामों की चर्चा की गई जिसमें कमल बजाज का नाम सामने आया सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कमल बजाज को सिंधु चेतना का नया अध्यक्ष बनाया कमल बजाज  को फुलो की माला पहनाकर पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया गया।
  वह मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया
कमल बजाज  ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है ।
मैं उसको ईमानदारी से निभाउंगा आप सभी के मार्गदर्शन से सहयोग से संस्था के द्वारा अनेक कार्य किए जाएंगे सेवा के कार्यों में संस्था हमेशा आगे रहि है ओर  भविष्य में भी संस्था के द्वारा नृत् ने कार्यक्रम में किए जाएंगे नये   लोगों को जोड़ा भी जाएगा संस्था को और मजबूत भी बनाया जाएगा समाज हित के लिए जो भी कार्य होंगे उसे पूरा किया जाएगा  इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य जन उपस्थित थे इनमें प्रमुख हैं धीरज रोहरा  रूपचंद डोडवानी पी एन बजाज हरीश भागवानी डिडी  आहुजा  प्रकाश गवलानी शंकर मनचंदा महेश पमनानी  व अन्य  बड़ी संख्या में सदस्य जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!