November 27, 2024

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले निगम अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

File Photo

बिलासपुर. नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के कठिन समय में भी गरीबों की रोजी रोटी कमाने पर आपत्ति है और इसे वरिष्ठ पत्रकार और जागरूक नागरिक होने की भूमिका निभाते हुए रूद्र अवस्थी ने समाचार हेतु वीडियो बनाया। जिस पर संविदा नियुक्ति में कार्य कर रहे प्रमिल शर्मा ने रूद्र अवस्थी के साथ इस महामारी के समय मे नगरनिगम के इस अमानवीय काम का विरोध करने पर दुर्व्यवहार किया। जब नगर के वरिष्ठ पत्रकार को नगरनिगम के संविदा कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा सकता है तो आम आदमी के साथ ये कैसा व्यवहार करते होंगे समझा जा सकता है । कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ इस घटना की कडी निंदा करता है और तत्काल प्रभाव से प्रमिल शर्मा को बर्खास्त करने की माँग महापौर से करता है। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमित तिवारी, ज़िलाध्यक्ष संकल्प तिवारी, नगर अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, रोशन अवस्थी, शाश्वत तिवारी, सुशांत द्विवेदी,आदित्य मिश्रा ने बताया कि कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज में इस घटना से आक्रोश व्याप्त है और अगर जल्द से जल्द नगर निगम के संविदा अधिकारी प्रमिल शर्मा पर कार्यवाही नहीं होती तो कान्यकुब्ज ब्रामहाण समाज इस पर प्रदर्शन करेगा और तत्काल प्रमिल शर्मा की बर्ख़ास्तगी की माँग प्रशासन से करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Katrina Kaif ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Next post कुरूद के पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!