January 25, 2025

घुम घुम कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

बिलासपुर.  तखतपुर क्षेत्र में दिनांक 03.08.2023 से 26.08.2023 तक अज्ञात चोर द्वारा अलग अलग दुकानों का ताला तोडकर साडी, बजारू ज्वेलरी, सिगरेट, तम्बाकू, लैपटॉप चोरी कर ले गया था प्रार्थियों के रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस द्वारा पृथक-पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर, के निर्देशन पर तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन एसीसीयू टीम बिलासपुर व थाना तखतपुर के संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, आरोपी चोरी के वारदात को अंजाम देकर ट्रेन के माध्यम से भाग रहा था, जो तखतपुर पुलिस व एसीसीयू बिलासपुर टीम द्वारा आरोपी कमल उर्फ गोलू निषाद को घेराबंदी कर पकडा गया, व पूछताछ करने पर चोरी के सायकल में घुम घुमकर दिनांक 03.08.2023 से 26.08.2023 तक तखतपुर क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर घटना को अंजाम देना बताया, जो आरोपी के कब्ज से चोरी किए गए सामान, तथा सायकल कुल कीमती 53000/- रूपए को जप्त कर, आरोपी कमल उर्फ गोलू निषाद को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में –
निरीक्षक थाना प्रभारी श्री एस. आर . साहू, सउनि. शत्रुहन प्रसाद लहरे, सउनि, भारत सिंह मरकाम, प्र.आर. नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक, प्र.आर. सीताराम फरवी, आरक्षक राकेश भारद्वाज, आकाश निषाद, प्रकाश ठाकुर

ACCU टीम उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक तरुण केशरवानी, निखिल जाधव की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पचपेड़ी पुलिस ने शराब बेचने वाले युवक को पकड़ा
Next post मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही : दो आरोपीयों से 51 लीटर महुआ शराब जब्त
error: Content is protected !!