March 28, 2024

गर्मी में पेयजल की समस्या न हो, जहां शिकायत मिले, पानी की व्यवस्था तत्काल करें: रामशरण

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गर्मी की दस्तक शुरू हो रही है। हमने दो माह पहले ही बैठक लेकर पेयजल संकट से निपटने की रणनीति बना ली थी। इसलिए जहां से भी पेयजल की समस्या आए, वहां तत्काल पानी की व्यवस्था की जाए। इस काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोन में पदस्थ जल विभाग के कर्मचारियों से मुस्तैदी के साथ काम लेने के निर्देश दिए हैं।
महापौर यादव ने बुधवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में मेयर इन कौंसिल की बैठक ली। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूछा कि नए जुड़े क्ष्ोत्रों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जो प्लान पिछली बैठक में बनाया गया था, उस पर कितना अमल हुआ है। जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया कि 2० मार्च तक टैंकर, ट्रैक्टर आ जाएंगे। सामग्री की भी खरीदी की जा रही है। एमआईसी सदस्यों ने बताया कि देवरीखुर्द, अमरैया चौक, कोनी, सिरगिSी, सफेद खदान, दोमुहानी में पेयजल की समस्या अधिक रहती है। संबंधित जोन में पदस्थ जल विभाग के कर्मचारी काम में लापरवाही बरतते हैं, जिसके चलते पार्षद जल विभाग के प्रभारी को कॉल करते हैं। महापौर श्री यादव ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे छोटी-मोटी समस्या जोन कार्यालय में ही निपट जाए। महापौर श्री यादव ने कहा कि सभी जोन में मरम्मत मद के 5०-5० लाख रुपए दिए जा चुके हैं। इसलिए पार्षदों से डिमांड आने पर तत्काल वहां की नाली और सड़क की मरम्मत की जाए। बैठक में आयुक्त कुणाल दुदावत, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, परदेशी राज, संध्या तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, भरत कश्यप, बजरंग बंजारे, जोन कमिश्नर आदि मौजूद रहे।
तालाबों की सफाई मशीन से होगी, मछली पालन के लिए दिया जाएगा ठेका
नगर निगम की ओर से बताया गया कि निगम के दायरे में 3०० से अधिक तालाब हैं, जिसमें से 11-12 तालाब में पानी है। वहां जलकुंभी पनप गया है, जिसकी सफाई के लिए मशीन मंगाई जा रही है। सभापति श्री नजीरुद्दीन ने कहा कि इन तालाबों को अच्छी तरह से सफाई कराकर मछली पालन के लिए ठेका में दे दिया जाए, ताकि तालाब की सुरक्षा के साथ-साथ पानी भी साफ रहेगा और निगम को भी उससे आय होगी। उनके प्रस्ताव को एमआईसी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
सभी जोन को मिलेगा शव वाहन
एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने बैठक में शव वाहन का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि किसी भी मोहल्ले में गमी होने पर वाहन के लिए नागरिकों को भटकना पड़ता है। इसलिए हर जोन में एक-एक शव वाहन की खरीदी की जाए। मेयर श्री यादव ने आयुक्त श्री दुदावत को 8 शव वाहन खरीदने के निर्देश दिए।
स्व. बतरा की स्मृति में बनेगी निर्मल सुंदर वाटिका
मेयर श्री यादव ने बैठक में बताया कि पिछले दिनों पूर्व एमआईसी सदस्य निर्मल बतरा का निधन हो गया। वे लंबे समय तक निगम में पार्षद रहे। वे अपने राजकिशोर नगर स्थित मकान के पास एक गार्डन को खुद ही संवारते थ्ो। अपनी बच्चों की तरह उसकी देखरेख करते थ्ो। मेयर श्री यादव उनकी स्मृति में उस गार्डन को निर्मल सुंदर वाटिका बनाने का प्रस्ताव लाया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती की फाइल रोकी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका भर्ती की फाइल एमआईसी में रखी, जिस पर सदस्यों ने फिर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बार सिर्फ नाम की सूची दे दी जाती है, उसकी भर्ती किस आधार पर की जा रही है, यह नहीं बताया जाता। उन्होंने अवलोकन करने के बाद ही फाइल स्वीकृत करने का प्रस्ताव पास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस बार भी शहर सरकार नहीं लगाएगी कोई नया टैक्स एमआईसी की बैठक में नगर निगम के बजट का अनुमोदन
Next post वार्ड नंबर 22 में 6 लाख से बनेगी आरसीसी नाली, महापौर रामशरण यादव ने किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!