ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी सर्वेक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

बिलासपुर. बुधवार को ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी सर्वेक्षण कार्यक्रम का समापन गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के जैव-प्रौद्योगिक विभाग में हुआ। यह कार्यक्रम छात्र कल्याण न्यास और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के संयुक्त समन्वयन में हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप मे राष्ट्रीय शोध प्रमुख आलोक पांडे थे । साथ ही कुलपति डॉ. आलोक चक्र्वाल ने अपनी उपस्तिथि से प्रतिभागियो का मार्गदर्शन किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रवीण मिश्रा , अमित बघेल और अनिरुद्ध द्विवेदी के समन्वयन में हुआ। कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार ने अपने विचार से प्रतिभागियो का हौसला बढ़ाया । इस कार्यक्रम मे प्रादेश के विभिन्न शहरो और गांवो से प्रतिभागी इस आज के एक एक दिवसीय अनुभव कथन मे भाग लेने आये।प्रतिभगीयो ने अपने शोध से कार्यक्रम की शोभा मे चार चांद लगाई। चार सत्र के कार्यक्रम के पश्चात, कुलपति आलोक पांडे, अनिरुध द्विवेदी, अमित बघेल द्वारा प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनने मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अभाविप गुरु घासिदास विश्वविद्यालय इकाई ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को समाज के सामने लाने का था जिन्होंने आजादी में अपनी भूमिका तो न थी परंतु किसी इतिहासकार ने या किसी पुस्तक में उनकी जिक्र नहीं हुई जिस वजह से आज के युवा पीढ़ी उनसे अभिज्ञ थी। इस कार्यक्रम से उन अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को समाज के सामने लाने की कोशिश की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!