May 18, 2024

प्रदेश की जनता को आवास से वंचित रखने में जिम्मेदार कांग्रेस सरकार : कौशिक

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक  लोकसभा प्रवास के दौरान बिल्हा विधानसभा मंडल पथरिया स्थित ग्राम रोहराकला में आयोजित  सभा को संबोधित किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक  लोकसभा प्रवास के दौरान बिल्हा विधानसभा मंडल पथरिया स्थित ग्राम सिलतरा में आवास योजना ,स्वच्छ भारत मिशन , उज्ज्वला योजना , नल जल जीवन से लाभान्वित श्रीमती कुलवानती बाई द्वारा डॉ रमन सिंह जी को पुष्प गुच्छ भेट कर आभार व्यक्त किया  तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख़्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के साथ ग्रामीणवासियों से मिलकर ग्रामीणवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सभी जनकल्याणकारी  योजनाओं को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम रोहरकला में आयोजित आम सभा  को संबोधित कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश में करीब आठ लाख परिवारों को वंचित रखा उन्होंने कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है, इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई आज देश भर में करोड़ो लोग इस योजना का लाभ उठा रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई आज देश भर में करोड़ो लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं परंतु राज्य सरकार के रवैया से प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में हत्या चोरी भ्रष्टाचार और अन्य अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि किसी भी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक तबके के लोगों तक पहुंचे जिसे व्यापक रूप से प्रदान करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा में देखने को मिलेगा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहर से लेकर गांव गांव तक लोगों के मकान पक्के हो।। इस अभियान को लेकर कांग्रेस सरकार के कानों तक आवाज नहीं पहुंचती है हम सड़क से सदन तक की लड़ाई अपने प्रदेश की जनता के हितों के लिए लड़ने के प्रतिबद्ध है।
जनता के जेबों में सीधे डाका डाल रही कांग्रेस सरकार : रमन सिंह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहरकला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले बिजली बिल हाफ करने का बड़े बड़े दावे-वादे किये थे। सत्ता में आने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अब तक 5 बार बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की है। डॉक्टर रमन सिंह ने कहा की हमेशा महंगाई का रोना रोने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता कक बताएं कि बिजली की दर बढ़ोत्तरी क्यों किया। डॉ रमन ने कहा की देश के अन्य राज्यों में जब -जब चुनाव होता है तब-तब कभी सीमेंट के दामों में वृद्धि होती है तो कभी बिजली की दरों में वृद्धि की जाती है।। इससे मिलने वाला अतिरिक्त पैसा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  कांग्रेस के मिस्टर एटीएम बन कर चुनावी राज्यों में इन पैसों कक खर्च करते हैं। डॉक्टर रमन ने कहा जिन्होंने वादा बिजली बिल हाफ का किया था, अब जनता के आँखों में धूल झोंक कर बिजली बिल बढ़ाकर जनता की जेबों मे सीधे डाका डाल रहें हैं।इस अवसर यह भाजपा   पदाधिकारी गण, वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या ने महिलाएं उपस्थित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टेंट गोदाम में रात 3 बजे लगी भीषण आग, 20 लाख का माल जलकर खाक
Next post याददाश्त को बूस्ट करेंगे ये 5 एक्सरसाइज
error: Content is protected !!