August 31, 2022
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल करेगा शिक्षकों का सम्मान
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी शिक्षक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर कलचुरी विद्यालय तोरवा में सुबह 11 बजे शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस, तीजा और कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान जीत दर्ज कर चुके प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। क्लब ने सभी सदस्यों को उपस्थित रहने के लिये कहा है। क्लब के संरक्षक डा. के के श्रीवास्तव, पूर्व रीजन चेयरपरसन ला.उत्तम अग्रवाल, लायन दिनेश साहू सह सचिव व पीआरओ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।