दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस

पटना.  हार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।’ चंद्रा के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री को घेरा। कहा कि रेल हादसे लगातार बढ़ रहे हैं और मंत्री रील बनाने में व्यस्त रहते हैं।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!