December 16, 2021
व्यक्ति ने किया फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास, डायल 112 ने बचाई जान
बिलासपुर. विवरण इस प्रकार है कि – दिनांक 16-12-21 को रात्रि समय करीबन 02:00 बजे आंगनबाडी के सामने चिंगराजपारा में परिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना डायल 112 को प्राप्त हुआ। सूचना पर सरकण्डा डायल 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रवाना होकर घटनास्थल चिंगराजपारा पहुंचे जहा एक व्यक्ति स्वयं को शर्ट के कपडे एवं रस्सी का फंदा बना कर आत्महत्या करने फंसी में लटक गया था। जिसे डायल 112 के कर्मचारी द्वारा समय रहते निचे उतार लिया जिसे फांसी पर लटके हुए व्यक्ति की जान बच गई यदि समय पर डायल 112 ना पहुंचती चंद मिनट देर होता तो व्यक्ति की जान जा सकती थी। परिजनों ने सब कुछ ठीक होने पर डायल 112 के आरक्षक सुनील जांगडे एवं चालक सुनील कांछी का आभार व्यक्त किया।