मंगला चौक, बहुमंजिला इमारत गिरने का मामला गरमाया

डॉ. उज्वला का आरोप विधानसभा चुनाव के पहले बेतरतीब ढंग से किए जा रहे कार्य

बिलासपुर. नेतृत्व विहीनता और कांग्रेस की आपसी खींचतान का नतीजा बिलासपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है मानसून के ठीक ऐसा नजारा बिलासपुर में देखने को मिल रहा है जहां शहर में हर तरफ नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जो चुनावी वर्ष की तैयारी और नगर निगम के लापरवाही को दर्शाता है।
शनिवार को ऐसा ही वाक्या बिलासपुर में देखने को मिला जिसने निगम और शहर के नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया


मिली जानकारी के अनुसार मंगला चौक पर विगत दिनों से सड़क पर नगर निगम द्वारा नाली निर्माण का कार्य चल रहा है वही चौक पे कॉर्नर में श्रीराम मेडिकल स्टोर का तीन मंजिला बिल्डिंग आज सुबह 6.45 में देखते ही देखते ध्वस्त हो गई। इस बिल्डिंग की नींव के पास महीनों से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसके चलते पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। मगर बिल्डिंग का निरीक्षण करने नहीं विधायक पहुंचे नहीं कोई जवाबदार अधिकारी ।
पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव उज्वला कराड़े ने फिर एक बार निगम प्रशासन और बिलासपुर की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि शहर के नेताओं की अनदेखी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बारिश में भी दिखावे का कार्य जारी है यही कारण है शहर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
हाल ही में बुधवारी में हुई घटना कि अभी बुझ नहीं पाई और फिर एक बड़ी घटना शहर मैं घटित हो गई ।
डॉ उज्वला कराड़े ने पीड़ित व्यापारियों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!