March 29, 2024

भेंट-मुलाकात : पहले लगती थी 80 हजार फीस, अब अच्छा स्कूल पढ़ाई भी बढ़िया

बिलासपुर. स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। अस्मि ठाकुर ने बताया कि पहले वो प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थीं। 80 हजार फीस साल भर की लगती थी। अब वो पैसा पूरा बच रहा है। पापा प्राइवेट जाब में हैं माँ गृहिणी है। यह बचत हमारे भविष्य के लिए काफी उपयोगी होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि स्कूल बहुत अच्छा है। अक्षर जाधव ने बताया कि उनका स्वामी आत्मानंद स्कूल बहुत अच्छा है। पढ़ाई बहुत अच्छी हो रही है। इंजीनियर बनना चाहता हूँ। यहाँ के स्मार्ट क्लास में पढ़कर काफी कुछ सीख रहा हूँ और अपने सपने जरूर पूरा करूंगा।

 

बेरोजगारी भत्ता मिला और आ गई वैकेंसी भी

वैभव वैष्णव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपने बहुत सी वैकेंसी जारी कर दी है। हम लोग पूरे उत्साह से तैयारी में जुट गये हैं। बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त भी मिल गई है। इससे हम जरूरी संसाधन पढ़ाई के लिए ले रहे हैं। युवा वर्ग अब निश्चिंत है और अपने सपनों को पूरा करने जुट गया है।

 

ईश्वरी परिहार ने शहरी स्लम मोबाइल यूनिट योजना की तारीफ की। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में हर माह स्वास्थ्य परीक्षण हो जाता है। निःशुल्क दवाई भी मिल रही है।

सी मार्ट की वजह से हमें बाजार मिल गया

किरण ठाकरे ने बताया कि सीमार्ट आरंभ होने से उन्हें बड़ा लाभ हुआ है। इसके पहले अपने उत्पादों को बेचने के लिए घर-घर भेजते थे। इसमें काफी समय लगता था। अब सीमार्ट वाले स्वयं ही उत्पाद ले जाते हैं। हमारा ध्यान केवल अपने उत्पादों की गुणवत्ता में रहता है। सीमार्ट आरंभ होने से ग्राहकों को भी हमारे उत्पादों के लिए एक विशेष जगह मिल गई है जिससे उन्हें भी भटकना नहीं पड़ रहा।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

1. तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जायेगा।

2. जोरापारा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

3. अरपा नदी किनारे नाली निर्माण करवाया जायेगा।

4. पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन का उन्नयन एवं नवीनीकरण करवाया जायेगा।

5. टाउन हाल स्थित बैठक सभा कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा।

6. बसंत बिहार में नवीन विद्युत क्षेत्र जोन का सृजन किया जायेगा।

7. बिलासपुर के वैकल्पिक प्रवेश मार्ग यदुनंदन नगर, तिफरा सब्जी बाजार से घुरु अमरी रेल्वे कासिंग होते हुये गौरव पथ बिलासपुर तक मार्ग चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण करवाया जायेगा।

8. राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाईट की व्यवस्था की जायेगी।

9. मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तिलक नगर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

10. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिल्हा एवं तखतपुर कार्यालय की मरम्मत करवाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
Next post निषाद पार्टी की समीक्षा बैठक मस्तूरी विधानसभा स्थित निषाद भवन में हुआ संपन्न
error: Content is protected !!