मंत्री अकबर और सर्व सेन समाज के प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने किया सर्व सेन समाज के भवन का भूमिपूजन
बिलासपुर. जिला सर्व सेन समाज कबीरधाम के तत्वाधान में कबीरधाम में सेन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ,मंत्री, वन, पर्यावरण, आवास एवं परिवहन विभाग के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अध्यक्षता में साथ ही नगरपालिका कवर्धा के अध्यक्ष श्री शर्मा, सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ,इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि उन्होंने अपने समाज के साथ संघर्ष करके पूर्व सरकार से केश कला बोर्ड का गठन करवाया था, जिसका गठन इस सरकार में नहीं हो पाया है, माननीय मंत्री से वह चाहते हैं की मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके केश कला बोर्ड का गठन करवाएं ,समाज के उत्थान और विकास के लिए अनेक मांगे प्रांत अध्यक्ष रखें, मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास के द्वारा जो भी मांग रखा गया है, उसके विषय में वह मुख्यमंत्री जी से चर्चा करेंगे, और उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, की प्रांत अध्यक्ष के मंत्रा अनुरूप अति शीघ्र ही केश कला बोर्ड का गठन हो जाएगा, मोहम्मद अकबर ने यह भी कहा कि प्रांत अध्यक्ष के मांग के अनुरूप सर्व सेन समाज कबीरधाम के लिए जो भी राशि कम पड़ेगी वह उसे देंगे,एवं गांव में मिलने वाले जेवर का न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की बात भी उन्होंने मुख्यमंत्री से करने की बात कही, इस अवसर पर स्वागत भाषण कबीरधाम जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष दिनेश सेन ने दिया, आभार कबीरधाम के सेन समाज शहर अध्यक्ष नंद श्रीवास ने किया, कार्यक्रम का संचालन राजकुमार श्रीवास गुरुजी ने किया, इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित राजेश शुक्ला महेश मिश्रा मनहरण श्रीवास प्रदेश उपाध्यक्ष डाकश्वर श्रीवास कपिल श्रीवास नंद श्रीवास डॉ विजय सेन राजाराम सेन राधेश्याम सेन राजकुमार श्रीवास अश्वनी श्रीवास महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सेन श्रीमती उषा श्रीवास राम कुमार सेन अवधेश श्रीवास श्री अयोध्या प्रसाद श्रीवास कपिल श्रीवास संभागीय युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन श्रीवास प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी श्रीवास जितेंद्र शर्मा जित्तू युवा किसान नेता, गब्बर खान जितेंद्र श्रीवास्तव नगर पंचायत उपाध्यक्ष मूल सिंह टंडन पार्थ कुमार सहित जिला कबीरधाम के सैकड़ों सेन समाज के पदाधिकारी एवं समाजिक जन उपस्थित थे सफल कार्यक्रम के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष दिनेश सेन एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दिया।