चिरमिरी रूट में बंद ट्रेनों को शुरू करने विधायक ने समर्थकों के साथ घेरा DRM ऑफिस

बिलासपुर. चिरमिरी रूट में कोरोना काल से बंद ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया गया है। ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ के विधायक ने पांच बार रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा और दो बार नागरिकों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन किया। फिर भी रेलवे के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज विधायक अपने समर्थको को लेकर मंगलवार को बिलासपुर पहुँचकर DRM ऑफिस का घेराव किया।विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उनके पत्रों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर विरोध स्वरूप 7 सितंबर को चिरमिरी रेलवे स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया था lऔर फिर 26 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन भी किया। इसके बाद भी अब तक रेल प्रबंधन कुंभकर्णी निद्रा में है। रेल प्रशासन के इस रवैए से क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है। यही वजह है कि अब तक ट्रेनें शुरू नहीं की गई है। मंगलवार को बिलासपुर डीआरएम कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में आरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी। घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई,जिसके बाद विधायक समेत 4 अन्य प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम से मुलाकात किया।पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक डॉ. जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र है, जहां से रोज मालगाड़ियों से कोयले का परिवहन किया जा रहा है। लेकिन, क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई ट्रेनों को कोरोना के बहाने बंद कर दिया गया है। देश भर में ट्रेनें शुरू हो गई है। ऐसे में कोयलांचल क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को दरकिनार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो वह आने वाले दिनों में इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!