December 19, 2023
नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को कोन्हेर गार्डन में
बिलासपुर. सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ ने बताया कि की महासंघ की बैठक कौन हर गार्डन में 12:00 बजे दिन रविवार 24 तारीख को रखी गई है। जिसमें की समस्त अधिकारी पाधिकारी एवं कर्मचारियों से अधिक संख्या में उपस्थित होने की होने की अपील की गई है ,क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने से कर्मचारियों को एक उम्मीद जगी है ।कि जो कांग्रेस सरकार में उनकी मांग पूरी नहीं हुई है वह बीजेपी सरकार में उनकी मांग जरूर पूरी होगी एवं अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण होगा ।क्योंकि बीजेपी सरकार द्वारा 2008 में भी 1988 से पूर्व के कर्मचारियों को एवं 1997 तक के कर्मचारियों को नगर निगम में नियमित किया था और नगर निगम में वर्तमान में सीधे विभाग से पेमेंट पाने वाले 12 साल से 14 से16 से18 से 20 से कम कर रहे हैं इसी सब कर्मचारियों की समस्या को लेकर माननीय मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम से मुलाकात की जाएगी एवं कर्मचारियों के समस्या से उनको अवगत कराया जाएगा एवं नियमितीकरण करने एवं ठेका प्रथा बंद करने एवं विभाग में रखकर पेमेंट देने की अपील की जाएगी ।बैठक में इसी सब मुद्दे को लेकर चर्चा की जाएगी इसलिए अधिक से अधिक कर्मचारी बैठक में उपस्थित हो।