June 3, 2024

सामाजिक संस्था विश्वाधारंम ने गांव में जाकर होली मनाई,बच्चों को बांटे मिठाई व कपड़े


बिलासपुर. शहर की सामाजिक संस्था विश्वाधारंम ने होली के इस पावन पर्व को मनाने सीपत से 35 किमी दूरी पर स्तिथ ग्राम जेवरा के वनवासी बस्ती महतोपारा जहाँ निवासरत विशेष जनजाति जिसमे बिरहोर जनजाति के आदिवासियों के साथ होली की खुशियां बांटे जहाँ पहुंचकर हमे बहुत ही सुखद अनुभव हुआ और उन सबको हमने रंग ,गुलाल, पिचकारी, मुखोटा ,गुब्बारा ,मिठाई ,कपड़े बांटे जिसमे लगभग 150 से अधिक लोगो ने लाभ लिया।


जहाँ हम सबको देखकर बच्चों और बड़ो के चेहरे खिल गए। फिर हम सबने उन सबके साथ मिलकर खूब होली खेली और एक दूसरे का मुंह मीठा किये। संस्था के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य उन लोगो की बेरंग दुनिया मे रंग भरना था। ऐसे लोग जो मुख्य धारा से नही जुड़े है। उन तक पहुँच हर सम्भव मदद करना और उनके चेहरे में मुस्कान लाना। इस पुनीत कार्य मे जितेन्द्र साहू, सौम्य रंजीता , रोशन, चुन्नी मौर्य, त्रिवेणी, ब्रजराज रजक, रूपेश, श्यामू, एवं वरिष्ठ समाज सेविका लता गुप्ता ने भरपूर सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चीतल का शिकार करने वाले 4 अपराधी पकड़े गए
Next post पूरे प्रदेश में किया गया कृषि विरोधी कानूनों का दहन, किसान आंदोलन ने कहा : कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा संघर्ष
error: Content is protected !!