October 10, 2022
मुस्लिम समाज संगठन ने राजीव गांधी चौक ताहिरा पेट्रोल पम्प के पास आम लंगर बांटा
बिलासपुर. मुस्लिम समाज के द्वारा पैग़म्बर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर इतवार को इस वर्ष मिलाद-उन-नबी हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर घरो में फ़ातिया खानी, दरूद खानी की नमाज अदा की गई वही मस्जिदो में मौलवियों की मोजूदगीमें नमाज पढ़ी गयी ।मिलाद-उन-नबी पर घरो, मदरसा व मस्जिदों में विशेष सजावट की गई । महिलाओ द्वारा खीर, मीठा चावल, पुड़ी और अन्य पकवान बनाया गया मिलाद-उन-नबी के मुबारक मोके पर मुस्लिम समाज सेवा संगठन बिलासपुर के जानिब से राजीव गांधी चौक ताहिरा पेट्रोल पम्प के पास आम लंगर का एहतमाम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया, जिसमे सभी समाज धर्म के लोगो ने आम लंगर का ख़ाना खाकर एक दूसरे को ईद मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद दी । इस मुबारक मौक़े पर मुस्लिम समाज संगठन के अध्यक्ष जनाब शेख अय्यूब भाई हाजी मोहम्मद नसीर खान, हाजी सैयद शौकत अली, इकबाल हक़, अब्दुल रसीद ख़ान, इक़बाल अली, शेख इमरान, मोहम्मद फ़ारूख आज़म अधिवक्ता, शोहेल ख़ान, सोनू ख़ान, इरफ़ान ख़ान, मोनू ख़ान, शाहिद मोहम्मद, लकी बजारे, पंचराम सूर्यवंशी, राकेश बजारे, अंकित कांत, मनीष पारिक, उमैर खान, नितिनलाल उपस्थित थे ।