नागोराव शेष वार्ड: निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद केंवट के चुनाव मैदान में उतरने से मची खलबली
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। जूना बिलासपुर के कुछ राजनीतिक लोग जो कि बंद कमरे में प्रत्याशी तय करते हैं, उनको खुला सबक सिखाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में युवा उम्मीदवार ने अपना पत्ता खोल दिया है। वार्ड क्रमांक-35 नागोराव शेष वार्ड से लक्ष्मी प्रसाद केंवट ने नामांकन दाखिल किया है। यहां केंवट समाज के भारी वोटों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों में लक्ष्मी प्रसाद की अच्छी पकड़ हैं। केंवट समाज के पदाधिकारी होने के साथ साथ हर धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेने के कारण लक्ष्मी प्रसाद का आम लोगों से सीधा संपर्क है। निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि मुझे समाज के लोगों ने आगे बढ़ाया है, मैं समाज के सभी तबके लोगों से चर्चा कर वार्ड पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया हूं। वार्ड में पसरी समस्या और पूर्व के नेताओं द्वारा की गई करतूतों को लेकर आम जनता के बीच जा रहा हूं। जनता मुझे आर्शिवाद दे रही है।