May 13, 2024

लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य कवरेज दिवस एवं सम्मान कार्यक्रम

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल व दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व  स्वास्थ्य कवरेज दिवस का आयोजन कम्पनी गार्डन परिसर में सम्पन्न हुआ।   विश्व स्वास्थ्य कवरेज  विषय विशेष पर प्रकाश डालने हमारे बीच आज प्रमुख प्रवक्ता के रूप में शासकीय  आयुवैदिक कॉलेज   के डॉ. सी. एस .ओनटेन ने प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वैश्विक कार्यक्रम में निहित प्रमुख उद्देश्यों केमहत्व,परिणाम और बेहतर सेवाओं की ओर अग्रसर होने पर विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कटिबद्ध  संयुक्त राष्ट्र संघ,विश्व स्वास्थ्य संगठन,देश की केंद्र  एवम राज्य सरकारें तथा पूरे देश  विदेश में सेवारत लायंस क्लब,रोटरी क्लब या सभी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे स्वस्थ्य सेवाओं की ।महत्वपूर्ण भागीदारिता का उल्लेख किया।इसके साथ उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे,उसके लिए हम सबको और भी स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन सम्पन्न कराने के साथ उन्हें मूलभत अन्य  स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ति कराने   पर जोर दिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ . पी .के .शर्मा, संरक्षक डॉ के.के. श्रीवास्तव ,डॉ.निधि ओन्टेन,डॉ  पोया, लायन सुबोध नेमा एवम लायन बी डी महंत  ने भी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर व्याख्यान दिए तथा जन मानस के  स्वास्थ्य सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया जिससे सर्वजन हितासर्वज  सुखाय की उद्दात्त भावना  युक्त सेवा देकर हम सब पूरे विश्व,पूरे समाज को स्वस्थ बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धान की राशि नहीं मिलने से किसानों द्वारा किया गया धरना
Next post अत्याचार को सहना भी अपराध, इसलिए महिलाएं खुलकर करें विरोध : रामशरण
error: Content is protected !!