April 20, 2024

भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA – 11वां वेतन समझौता सम्पन्न

भारतीय मजदूर संघ के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA 11 वां वेतन समझौता सम्पन्न :- टिकेश्वर सिंह राठौर

बिलासपुर.  कोलकाता में जेबीसीसीआइ की दो दिवसीय बैठक में कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता सम्पन्न करा लिया गया उक्त बातें दुरभाष पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष, टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया उन्होंने कहा कि, लगातार हमारे कोल प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी जी भारतीय मजदूर संघ के उप महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पांडेय ,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुधीर घुरडे जी अथक प्रयास से आज कोयला कामगारों के 11वां वेतन समझौता सम्पन्न हुआ यह एक सम्मानजनक व ऐतिहासिक समझौता है। जिसे सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ की अहम भूमिका रही है।

हमारे कोल प्रभारी वेतन समझौता कराने के लिए कोल प्रबंधन तथा भारत सरकार के कोयला मंत्री तक कोयला कामगारों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए आज एक ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ सफल रही है । टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही बोल रहे थे कि DPE कोई मुद्दा नहीं,किसी भी तरह से कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौता में बाधा नही है। वह प्रबंधन की परेशानी है पर कुछ तथाकथित ट्रेड यूनियन के लोग DPE मुद्दे का हवाला देकर हमारे कोल कर्मियों को गुमराह कर रहे थे। पर भारतीय मजदूर संघ साफ-सुथरे तरीके से ट्रेड यूनियन चलाती है और आज NCWA 11वें वेतन समझौता का सम्पन्न होना इसका जीता जागता उदाहरण हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्राहकों को चीटिंग से बचाने के लिए क्रेडाई का प्रयास लगातार जारी….सोहेल हक
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान बाल उद्यान राजेन्द्र नगर में रखा गया
error: Content is protected !!