January 22, 2023
आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिले के नए जिले प्रभारी, सचिव का स्वागत समरोह
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। संगठन बनाने का कार्य जारी है। छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली – पंजाब जैसा परिणाम देखने को मिलेगा । पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में नए जिला प्रभारी और सचिव को नियुक्त किया गया हैं, जिला में संगठन संगठित के शीघ्र ही ब्लॉक, पंचायत एवं ग्रामीण स्तर में संगठन का विस्तार किया जायेगा । आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा में नए जिला प्रभारी गोपाल यादव और सचिव संतोष मेश्राम जी का हरदी में स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया हैं ।
जिला प्रभारी गोपाल यादव ने कहा पार्टी ने मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई जिसका में सच्ची निष्ठां से निभाऊंगा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बिल्हा में आम आदमी पार्टी का विधायक चुन कर भेजने की तयारी हैं जिसके लिए सभी कार्यकर्त्ताओं कमर कस ली हैं, ब्लाक से बूथ स्तारिया तक संगठन का विस्तार किया जा रहा हैं ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली बुरारी विधानसभा के विधायक श्री संजीव झा जी पुरे छतीसगढ़ के दौर पे हैं, ने राजनंदगांव जिले में पत्रकारवार्ता में कही। कि वे प्रदेश के सभी जिलों के प्रवास पर रहेंगे। कवर्धा से उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि आप पार्टी के संगठन बनाने की शुरूआत कर दी गई है। बताया कि आगामी विधानसभा चुवान में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां चुनाव के लिए मुद्दे ही मुद्दे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, रोजगार का बुरा हाल, महिला सुरक्षा का मसला, कंट्रेक्ट कर्मचारियों की समस्या ला एंड आर्डर सहित किसानों की आय बढ़ाने के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतारा जाएगा।
इस कार्यकर्म में उपस्तिथ, पूर्व कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर, बेलतरा पूर्व प्रत्याशी अरविन्द पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, पूर्व वि. सचिव रवि यादव, संजय श्रीवास, बसंत पठारी, भगवत साहू, शंकर कश्यप, वीरेंदर राये, ओम प्रकाश, सुखी केवट, जेठू राम, चोवाराम टंडन, जनतराम पत्रे व अन्य कार्यकर्तागण