May 8, 2021
एयू की परीक्षाओ को आगे बढ़वाने एनएसयूआई ने की मांग
बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविधालय की समस्त परीक्षाओं की तारीखो को आगे बढ़ाने हेतु कुलपति को ईमेल के माध्य्म से एनएसयूआई प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने ज्ञापन सौपा। इस विषय में कुलपति व कुलसचिव से फोन कर चर्चा भी की, जिस पर इन्होंने छत्रहित में फैसला करने आश्वासनन दिया है। अर्पित ने बताया कि कोरोना संक्रमण का विकट रूप इस समय प्रदेश सहित देश में दिख रहा है, जिसमें प्रतिदिन प्रदेश में 15 हजार से अधिक व जिले में 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटीव आ रहें है।
ऐसी स्थिति में विश्वविधालय ने 25 मई से प्रस्तावित ऑनलाईन परीक्षा करने का निर्णय किया जा रहा है, जो कि वर्तमान समय के अनुसार उचित नहीं है। कोरोना संक्रमण अभी पीक में चल रहा है इस समय छात्रों को घर में रहकर परिवार सहित स्वंय को सुरक्षित करने का समय है। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन भी चल रहा है परीक्षा आयोजित की गई तो छात्रों को इसकी तैयारी करने के लिए कई जरूरत समानों की भी आवश्यकता होगी अभी चुंकि स्टेशनरी सहित सभी दुकाने बंद है, छात्रों को कई समस्याओं का सामाना करना पड़ सकता है। छात्रहित का ध्यान रखकर एनएसयुआई मांग करता है कि कोरोनाकाल का पीक समय समाप्त हो जाने के बाद ही, परीक्षा आयोजित करवाई जाए, अभी कई छात्र ऐसे भी जिनके घर व स्वंय इस संक्रमण से ग्रसित है, और वे परीक्षा देने की स्थिति में बिलकुल नहीं है। इसी तरह तमाम दिक्कतों को ध्यान रख परीक्षा की तारीख आगे बढाई जाए।