November 25, 2024

साइबर अपराध होने पर बिलासपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करके एक लाख रिफंड कराया

File Photo

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के साइबर अपराध से पीड़ित प्रकरण सामने आने पर गंभीरता से कार्य करने निर्देश दिया था। अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया ने भी हिदायत दिया था। इसी के परिपालन में तोरवा थाना मे Crime no 285/21 धारा 420 के तहत 15.7.21 की शाम को तोरवा के गुरुंनानक चौक पास के रेलवे रिटायर्ड निवासी पी. के. राय पिता अजित कुमार ने दो मोबाइल नंबर 6297087645,7549981407 के धारक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम कराया था। पीड़ित ने google मे jeo customer care का फ़ोन नंबर खोज कर उसमे से 6297087645 नंबर मिला। उसमे पीड़ित ने फ़ोन किया, net slow चलने संबंधी complain किया। पता, पिन कोड पूछा गया।तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित को फ़ोन किया और अपने आपको जिओ का कर्मचारी बताया। प्रॉब्लम पूछा, नेट प्रॉब्लम बताने पर उसने 5/- का ऑनलाइन फॉर्म भराया. Anydesk download करके open करने बोला। ओपन करते ही विश्वास मे लेकर 325000 निकाल कर धोखाधड़ी कर लिया था। तत्काल जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस एक्शन मे आई तथा ततपरता व गंभीरता से कर्तव्य निर्वहन करते हुए साइबर सेल से सम्पर्क किया। तत्काल online complain किया गया। पीड़ित की घबराहट को शांत कराया। Online कम्प्लेन का msg पीड़ित के मोबाइल मे आया। समय पर कार्यवाही होने से आज तक पीड़ित का 100,000 (एक लाख) रुपय वापस आ चूका हैं। प्रयास किया जा रहा हैं कि पीड़ित का पूरा पैसा refund आ सके। साथ ही साइबर सेल से coordinate करके आरोपी तक भी पहुंचने का प्रयास तोरवा पुलिस कर रही हैं। पूर्व में भी बिलासपुर पुलिस ने “साइबर मितान कार्यक्रम” तहत व्यापक अभियान चलाकर जनता तक प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया था। Google के customer care number में कभी मोबाइल नंबर नहीं होते यदि हैं तो वे फ़्रॉड नंबर होते हैं। फ़्रॉड होने पर अतिशीघ्र पुलिस तक पहुंचने का प्रयास करें। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ साइबर सेल के मनोज नायक उपनिरीक्षक, प्र आर विष्णु साहू, आर धर्मेंद्र,आर भूषण वर्मा, पंचराम, मआर चांदनी के द्वारा विवेचना जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में अब सभी पदों पर कांटे की टक्कर
Next post चौबीस वर्ष पूर्व आज ही के दिन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से मुझे मिला था संवाददाता प्रमाण पत्र
error: Content is protected !!