May 12, 2024

अंतर मंडलीय नाट्य प्रतियोगिता 2022 का हुआ आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कला एवं नाट्य के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने एवं बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अंतर मंडलीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर मंडल द्वारा किया गया ।
दिनांक 29 अप्रैल 2022 को दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा एनईआई सभागार में अंतर मंडलीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर मुख्यालय सहित रायपुर, नागपुर, बिलासपुर मंडल एवं मोतीबाग वर्कशाप के प्रतिभागी शामिल हुये।   कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल के भाषण पश्चात प्रतिभागियों द्वारा नाटकों की प्रस्तुति दी गई।  इस प्रतियोगिता में बिलासपुर मंडल के कलाकारों द्वारा बूट पॉलिश नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। रायपुर मंडल के कलाकारों द्वारा एक नाटक ऐसा भी नामक नाटक प्रस्तुत किया गया तथा बिलासपुर मुख्यालय के कलाकारों द्वारा योद्धा नामक नाटक की प्रस्तुति दी गई | इसके अलावा तीनो मंडलों के प्रतिभागियों द्वारा एकल अभिनय के अंतर्गत मोनो एक्ट तथा मिमिक्री की की प्रस्तुति दी गई |  इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए 03 सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाए गए थे जिसमें श्रीमती नमिता घोष, डॉ श्रीमती सुप्रिया भारतीयन तथा श्री शोविक दासगुप्ता शामिल थे | नाट्य प्रतियोगिता में रायपुर मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक एक नाटक ऐसा भी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया । द्वितीय पुरस्कार बिलासपुर मंडल द्वारा प्रस्तुत बूट पॉलिश नाटक को प्राप्त हुआ तथा तीसरा पुरस्कार बिलासपुर मुख्यालय द्वारा प्रस्तुत योद्धा नाटक को मिला।
मोनो एक्ट में रायपुर मंडल के कृष्ण कुमार मिश्र प्रथम, हर्षल नागदेवने बिलासपुर मुख्यालय द्वितीय तथा नागपुर मंडल के पंकज भोवते तृतीय स्थान पर रहे | मिमिक्री में बिलासपुर मंडल के विमल हलधर प्रथम, मोतीबाग वर्कशाप के अनूप चौहान द्वितीय तथा बिलासपुर मंडल के घनश्याम सिंह राज तृतीय स्थान पर रहे | पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय के करकमलों से प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाईयां दी गई तथा कार्यक्रम एवं प्रस्तुति की प्रशंसा की गई |  इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी-गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा दीक्षित तथा आभार प्रदर्शन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री जे.एस.टाटा ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 4 मई को निकाली जाएगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा
Next post जोनल कार्यालय में हिंदी कार्यशाला संपन्न
error: Content is protected !!