March 23, 2022
जल दिवस के अवसर पर पहल हमारी, सहयोग आपका
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन जल संरक्षण के क्षेत्र में पहली कड़ी की शुरुआत कर रही है जिसके मुख्य सूत्रधार संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक कृपा शंकर तिवारी है। जिसके अंतर्गत आप सभी लोगों को अपने क्षेत्र के पानी की सप्लाई में जो लीकेज हैं उनका वीडियो बनाकर एवं लोकेशन की संपूर्ण जानकारी देकर संस्था के जल संरक्षण की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9140414169,8957470328,9450142567,9696761616 पर व्हाट्सएप करें हम इन पानी के लीकेज को प्रशासनिक सहयोग से बंद कराने का प्रयास करेंगे.
https://youtu.be/NUoYC_DacYw
यदि हम लोग इन प्रयासों में सफल हुए तो कम से कम 20 से 25 परसेंट जो पानी बर्बाद होता है उसको बचा सकेंगे। तभी वास्तव में जल दिवस को मनाने का अर्थ परिपूर्ण होगा नहीं तो यह दिवस मनते रहेंगे और समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी। और यह कार्य इसलिए भी महत्वपूर्ण है की जल नहीं तो कल नहीं यानी आज जल नहीं बचाया तो कल का भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा इसलिए यह हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम आज से ही जल संरक्षण शुरू करें जिससे कल हमारे आने वाला भविष्य हमें आने वाले बच्चों का भविष्य कम से कम पानी को लेकर तो सुरक्षित रहे। अगर आप हमें सहयोग करेंगे तो वास्तव में अगले वर्ष 22 मार्च 2023 को आंकड़ों में कुछ न कुछ सुधार अवश्य आएगा.