शासकीय मल्टी परपस स्कूल बिलासपुर के प्रायवेट के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में किया फेल : एबीवीपी

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा आज शासकीय मल्टी परपस स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में बिना सूचना के अधिकार द्वारा फेल कर दिया है। जिसके लिए आज एबीवीपी के कार्यकर्ता  व महानगर मंत्री आयुष तिवारी द्वारा प्राचार्य महोदय से बात किया, एवं संभाग अधिकारी बिलासपुर भी इन विषय पर चर्चा की।12th प्रायवेट के छात्र छात्राओं का कहना है की मल्टी परपस स्कूल में प्रायवेट परीक्षा फार्म भरा गया था जिससे हम छात्र छात्राओं लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए चुकी स्कूल प्रबंधक द्वारा हमे प्रायोगिक परीक्षा की किसी भी प्रकार  हमारे बार बार जाने से प्राचार्य द्वारा और उनके समस्त स्टफ से जानकारी पूछने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई जानकारी न ही लिखित न ही मौखिक किसी भी प्रकार से हमे कोई सूचना नहीं दी गई।और 25/07/2021को रिजल्ट जारी होने के पश्चात हमे प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दर्शाया गया। इसकी जानकारी होने पर हम लोगो द्वारा 26/07/2021 को मल्टी परपस स्कूल में जाकर प्राचार्य सर से मिलने पर हम लोगो ने जब उनसे अनुरोध किया और उनको जानकारी भी दी गई तो उन्होंने हमे बोर्ड ऑफिस जाकर पता करने को कहा, एवं प्राचार्य सर के द्वारा यह कहा  गया की हमारे पास प्रायवेट विद्यार्थी का रोल नंबर नहीं होने के कारण स्कूल प्रबंधक के द्वारा किसी भी परीक्षार्थी को सूचना नहीं दी गई थी पर कुछ विद्यार्थी के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा दी गई थी तो रिजल्ट प्राचार्य सर के द्वारा कैसे कहा गया की हमने किसी भी प्रायवेट परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की प्रायोगिक परीक्षा की सूचना नहीं दी गई। इस तरह प्राचार्य महोदय ने अपनी समस्त जिमेदारियो से पल्ला झाड़ते का प्रयास कर रहे है प्राचार्य के द्वारा बच्चो से उस तरह व्यवहार कर उनके भविया के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  अगर जल्द से जल्द छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं होगा तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसके जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक होगा।इस आंदोलन में महानगर मंत्री आयुष तिवारी, सहमंत्री श्रृजन पांडेय, प्रकाश श्रीवास, शिवा पांडेय, कुणाल मिश्रा, आदित्य, अखिलेश, अक्षिता, भूपेंद्र आयुष, सुनील मनीषा अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर ने सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का किया पुतला दहन, कांग्रेसी विधायक ने सरगुजा के आदिवासियों को कहा था अंगूठाछाप! क्या विधायक जी को ये भी नहीं पता की मैं शिक्षित व्यक्ति होकर भी अपने ही क्षेत्र के नागरिकों को आदिवासी समाज के लोगो को अंगूठा छाप कहकर अनपढ़ गंवार कहना ये शोभा नही देता। विद्यार्थी परिषद ऐसे सरकार का मोड तोड़ जवाब देगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!