March 21, 2021
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की मासिक बैठक में हुई फूलों की वर्षा : डॉ.एमपी सिंह
आखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की मासिक बैठक जेसीबी चौक पर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में जल बचाओ जीवन बचाओ पर लोगों को जागरूक करना है तथा पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया के तहत जो भी अनपढ़ विद्यार्थी बहन बेटी बड़े बुजुर्ग मिलते हैं उनको पढ़ाना है ताकि वह साक्षर हो सके और किताब अखबार आदि पढ़कर अपना सही से जीवन यापन कर सकें डॉ एमपी सिंह ने कहां कि संपूर्ण भारत में यह ट्रस्ट पॉलिथीन व प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर कार्य करेगा ताकि जीव जंतुओं गौ माता पृथ्वी माता को रिलीफ मिल सके और हम सभी प्रदूषित पानी की जगह जमीन का मीठा पानी पी सके।
उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक हिरदेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत , राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभान शर्मा, राष्ट्रीय सचिव महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार जांगड़ा, वेद प्रकाश पाराशर, वरिष्ट समाज सेवी लता सिंगला, शिव शंकर राय, सुदर्शन सिंह नीलम शर्मा, सुष्मिता भौमिक ,गीता , लक्ष्मीदेवी, राजीव कुमार राजन कुमार व अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर हिंदुओं का पवित्र त्यौहार होली पूर्ण सद्भावना के साथ प्रेम से मनाई तथा चंद्रभान शर्मा ने जलपान की व्यवस्था की तथा होली की शुभकामनाएं दी और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पण्डित तरसेम वत्स ने सभी के माथे पर चंदन का टीका लगाया तथा होली के महत्व को बताया सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए और 2021 की रणनीति तैयार की गई अंत में हृदेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया भारत के सभी जिलों में इस ट्रस्ट का विस्तार बड़ी ही तेज गति से हो रहा है क्योंकि 2024 में इस ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारी एमपी और एमएलए का इलेक्शन फाइट करेंगे इसलिए इच्छुक स्वयंसेवक इस ट्रस्ट के साथ अति शीघ्र जुड़ जाए ताकि उनके चुनाव की रणनीति तैयार की जा सके।