May 3, 2024

रमन सिंह की चाटुकारिता में मूणत ने अपनी नासमझी का परिचय दिया

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की चाटुकारिता में अपनी नासमझी का परिचय प्रदेश की जनता को दे दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो रमन सिंह को छत्तीसगढ़ से बाहर दिल्ली में ध्वजारोहण करने मिली जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लेकिन विरोध की घृणित और कुंठित मानसिकता से ग्रसित पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रमन सिंह को मक्खन लगाने के चक्कर मुख्यमंत्री जी के द्वारा दी गई शुभकामनाओं का भी विरोध करने लग गए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराने को अवसर बताकर फुदकने वाले राजेश मूणत को ज्ञात होना चाहिये कि जब अध्यक्ष अनुपस्थित रहता है तो उपाध्यक्ष से झंडा फहराने का सामान्य प्रोटोकाल है लेकिन रमन के प्रिय चाटुकार इसको अवसर बताकर शेखी बघार रहे दरअसल उपाध्यक्ष बनने के बाद रमन सिंह को भाजपा नेतृत्व ने कभी किसी राज्य में एक विधानसभा तो क्या एक वार्ड का प्रभारी भी नही बनाया अब उन्हे भाजपा कार्यालय में झंडा फहराने का अवसर मिला तो मूणत जैसे समर्थक इसकों बड़ी उपल्बधि मान रहे है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान राजेश मूणत मंत्री कम रमन सिंह के दरबान ज्यादा लगते थे। रमन सिंह की सत्ता चली गई और राजेश मूणत की विधायकी चली गई। लेकिन आज भी मूणत रमन सिंह के दरबान की तरह ही व्यवहार करते हैं। यही वजह है कि राजेश मूणत रमन सिंह को मिले शुभकामनाओ का भी विरोध कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं
Next post रीपा का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
error: Content is protected !!