Research में खुलासा: पांच में से एक चीनी नौसैनिक मानसिक रूप से बीमार, राष्ट्रपति Xi Jinping की चिंता बढ़ी


बीजिंग. पड़ोसियों को हर बात पर युद्ध की धमकी देने वाले चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की चिंता एक रिपोर्ट ने बढ़ा दी है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के नौसैनिक (China Submarine Force) मनौवैज्ञानिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ये रिपोर्ट अमेरिका या किसी दूसरे देश में नहीं बल्कि चीन में ही तैयार की गई है. इसलिए शी जिनपिंग के पास इस सच्चाई को स्वीकारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

China ने बढ़ाई है तैनाती
शंघाई स्थित नौसैनिक चिकित्सकीय विश्वविद्यालय (Naval Medical University) की रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च में यह पाया गया है कि चीनी नौसेना के पनडुब्बी बल में कार्यरत, विशेष रूप से दक्षिण चीन सागर में तैनात परमाणु पनडुब्बियों में काम करने वाला हर पांच में से एक नौसैनिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (Mental Health Problems) से ग्रस्त है. बता दें कि चीन (China) ने अपनी विस्तारवादी आदतों को अंजाम देने के लिए दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में नौसेना की तैनाती बढ़ाई हुई है.

Report में इसका भी जिक्र
500 नौसैनिकों और अधिकारियों पर किए गए अध्ययन के परिणामों से पता चलता है कि चीन के नौसैनिक मनोवैज्ञानिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नौसैनिकों से पूछे गए प्रश्नों के जवाब के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि हर पांच में से एक सैनिक में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कुछ समस्याएं हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पनडुब्बियों में काम करने वाले नौसैनिक, घबराहट और मानसिक भय जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

मोटापा भी बना है परेशानी
कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीनी सैनिक मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में नौसैनिक चिकित्सकीय विश्वविद्यालय की नई रिसर्च राष्ट्रपति शी जिनपिंग की परेशानी बढ़ा सकती है. गौरतलब है कि जिनपिंग ने हाल ही में अपने सेना को जंग के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे. अब सवाल यह है कि मानसिक रूप से बीमार सैनिकों के साथ चीन जंग कैसे लड़ेगा?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!