April 24, 2024

पहले नंबर पर पहुंची ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी, Musk ने दी ये सलाह

अक्सर चर्चा में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk अपने ट्वीट्स के जरिए भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. जबसे उन्होंने ट्विटर को खरीदा है, तब से Musk लगातार खबरों में बने हुए हैं.

Donald Trump और ट्विटर दोनों को एक साथ किया ट्रोल

हाल ही में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates को ट्विटर पर ट्रोल किया था. इस बार उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रंप को लपेटे में ले लिया. उन्होंने ट्विटर पर Donald Trump और ट्विटर दोनों को एक साथ ट्रोल कर दिया.

ट्विटर को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंची ट्रंप की कंपनी

Elon Musk ने बुधवार की सुबह एप्पल स्टोर की एप्लीकेशन का Top Chart शेयर किया. इसमें बताया गया कि ट्विटर से बैन करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुरू की गई माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Truth Social ट्विटर को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर खड़ी है.

करीब 12 घंटे बाद अपने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए Musk ने एक साथ Trump की Truth Social और ट्विटर दोनों को ट्रोल कर दिया. Elon Musk ने इस ट्वीट में Truth Social के नाम को Terrible बताया तो ट्विटर पर एक बार फिर Free Speech को सेंसर करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा.

Truth Social नहीं Trumpet होना चाहिए नाम

Elon Musk ने एक और ट्वीट के जरिए यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump को Truth Social का नाम बदलने की सलाह दे डाली. Musk ने इस ट्वीट में लिखा कि Truth Social को  नाम Trumpet नाम दिया जाना चाहिए.

44 बिलियन डॉलर में खरीद ली कंपनी

बताते चलें कि एलन मास्क ने सोमवार को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर कंपनी को खरीद लिया है. एलन का कहना है कि कंपनी के अधिग्रहण के बाद वे उसमें फ्री स्पीच को बढ़ावा देंगे और किसी भी बड़ी हस्ती के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया जाएगा. वहीं कंपनी बिक जाने के बाद ट्विटर के कर्मचारियों में चिंता देखी जा रही है. कई कर्मचारियों का कहना है कि अब ट्विटर पर कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं, जो लोगों के लिए ठीक नहीं रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुलायम यादव के कुनबे फिर टकराव शुरू, चाचा हो गए भतीजे के इस बात से नाराज
Next post UN चीफ की पुतिन के साथ मीटिंग, क्या खत्म होगी लड़ाई?
error: Content is protected !!