जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण की समीक्षा बैठक संपन्न

रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधो राम वर्मा की अध्यक्षता में राजीव भवन रायपुर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस माह में जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के गतिविधियों के संबंध में बारी-बारी से ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में गोधन न्याय योजना एवं गोठान समिति से समन्वय बनाते हुए कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गौ सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में हिस्सा लेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अभनपुर के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने उद्बोधन में कहा कि देश में बढ़ती महंगाई को लेकर हम सबको मिलकर इसकी लड़ाई लड़नी है। दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होना है। बैठक को रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी राजेंद्र साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा आदि ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर रायपुर मंडी अध्यक्ष नारायण कुर्रे, गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री राम गिडलानी, जिला कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गण सौरभ मिश्रा, दुर्गेश वर्मा, बलदाऊ साहू, विद्याभूषण सोनवानी, गिरधारी साहू, कोमल साहू, दिनेश ठाकुर, जिला,भूषण साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, सुनील सोनी, अश्वनी वर्मा, मोहन वर्मा, चूड़ामणि साहू, देवेंद्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, घनश्याम वर्मा, भगवती सिरमौर, पुनाराम वर्मा, गोवर्धन यदु, गजानंद वर्मा, कन्हैया यादव, प्रणव सिंह ठाकुर, डॉ विनय वर्मा, राजू यादव, मनसा राम निर्मलकर, बुधराम धीवर, रमेश गेंडारे, जितेंद्र चंद्राकर, कमलेश्वर सिंह, श्रवण चंद्राकर, अरुण कुमार शुक्ला, सनत कुमार, बृजलाल यादव ,अंगेश्वर वर्मा, सुरेंद्र सुल्तान, लक्ष्मी साहू,सीता, दीपा साहू, सुनीता साहू ,छोटू लाल यादव, राकेश सिन्हा, जोइधा राम साहू, सरोज वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा, आशा यादव, कैलाश जयसवाल, श्रवण कुमार निषाद, तोमन लाल वर्मा, तरुण चौहान, फागूराम सोनवानी, कमल भारती सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रहमत उल्ला खान ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!