March 29, 2022
खेत के झोपड़ी को जलाने वाले फरार आरोपियों को सकरी पुलिस ने धरदबोचा
बिलासपुर. होलिका दहन की रात्रि आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम।झोपड़ी को उसमें रखे सामान सहित जलाकर खेत में लगे चने को उखाड़ दिए थे। विवरण इस प्रकार है कि पप्रार्थी विद्यानंद लहरें पिता बुधराम लहरें उम्र 42 साल निवासी ग्राम लोखंडी का दिनांक 18 03 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17 3 2022 की रात्रि 23:00 बजे से 18 3 22 के रात्रि 12:00 के मध्य अर्जुन पटेल एवं सागर केवट निवासी लोखंडी द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते खेत के मेड़ में बने झोपड़ी को जला दिए जिससे उसमें रखा सामान पूरी तरह झोपड़ी सहित जल गया तथा खेत से चने को उखाड़ नुकसान पहुंचाए हैं कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी किंतु घटना दिनांक से आज दिनांक तक आरोपी फरार थे । मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपीगण अपने अपने सकुनत में उपस्थित है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर घटना कार्य करना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन पटेल द्वारा घटना में प्रयुक्त माचिस का डिब्बा पेश करने पर समक्ष गवान मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।