May 12, 2024

महाविद्यालयों में लगाये जाएंगे रक्तदान शिविर

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बिलासपुर के कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अगस्त के अंतिम सप्ताह से महाविद्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन रक्तदान शिविरों का आयोजन यूथ रेडक्रॉस के माध्यम से किया जाएगा। समिति की बैठक में जूनियर एवं यूूथ रेडक्रॉस सोसायटी के लिए चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी। शिविर के माध्यम से जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी तथा महाविद्यालयों में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी का गठन कर प्रत्येक विकासखण्ड में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लब के माध्यम से एड्स से बचाव पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा तथा लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में जिला चिकित्सालय बिलासपुर के रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर को फिर से संचालित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त कोनी स्थित निर्माणाधीन मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर संचालित करने का निर्णय लिया गया। सिम्स के सामने स्थित रेडक्रॉस के खाली दुकान में एटीएम संचालन का भी निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने इसके लिए टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए। इस बैठक में रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर तथा जनऔषधि केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत इसे पास कर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, सीएमएचओ प्रमोद महाजन, आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, जिला कमाण्डेंट अशोक वर्मा सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्‍वविद्यालय के राजगुरू छात्रावास में पुस्‍तक दान अभियान प्रारंभ
Next post 4 रू. में गोमूत्र की खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक : कांग्रेस
error: Content is protected !!