July 22, 2025
सावन उत्सव सेलिब्रेशन कार्यक्रम सम्पन्न
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं साईं वेलनेस फिटजोन के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 20.07.25 को सावन उत्सव सेलिब्रेशन का कार्यक्रम हॉटल सेफरोन टेलीफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर मे रखा गया था जिसमे क्लब के सम्मानीय अध्यक्ष MJF ला. डॉ. लव श्रीवास्तव जी एवम लायन नरेन्द्र साहू व लायन ममता साहू के द्वारा सावन सुंदरियों को उपहार एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया। डॉ. आँचल लव श्रीवास्तव एवम अन्य सम्माननीय महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर लायन सदस्यों एवम अन्य उपस्थित लोगों के मध्य लगभग 100 पौधों का वितरण किया गया।