April 20, 2024

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 29 मार्च तक  

बिलासपुर. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंकhttps://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail है। इस योजना के तहत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन भरने की अंतिम 29 मार्च रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 30 मार्च से 3 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक और प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर तथा कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमित शाह 15 साल तक बस्तर की उपेक्षा के लिये राज्य के भाजपा नेताओं से सवाल करें-कांग्रेस
Next post जन औषधि केन्द्रों से लोगों को जोड़ने निकाली गई पदयात्रा
error: Content is protected !!