रेंज के पुलिस थानों में लगेंगे स्कैनर, सुनवाई नहीं हुई तो ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत
कलेक्टर व एसएसपी ने आईजी रामगोपाल गर्ग को कराया पदभार ग्रहण
बिलासपुर। रेंज में पुलिसिंग को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। रेंज के पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। इससे पुलिस थानों में शिकायतों पर सुनवाई नहीं होने पर शिकायकर्ता स्कैनर के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इससे सीधे तौर पर एसपी व आईजी तक लोगों को अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलेगा। साथ ही टीआई व थाने के स्टाफ का फीडबैक के बारे में भी पता चलेगा। बहुत जल्द यह नियम लागू हो जाएगा।
आईजी राम गोपाल गर्ग ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण कराया। पुलिसिंग में नए सिस्टम लागू होने के बाद किसी भी नागरिक को यदि थाने में शिकायत दर्ज कराने, एफआईआर लिखवाने, या किसी पुलिस कर्मचारी से परेशानी होती है तो वह क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेगा। शिकायत के तुरंत बाद यह जानकारी पुलिस कार्यालय में पहुंचेगी। जिससे कार्यालय स्तर पर शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल एप से अपराधों पर लगाएंगे अंकुश
आईजी गर्ग ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए पुलिसिंग की जाएगी। टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। आधुनिक पुलिसिंग से पुलिस की कार्यशैली में दक्षता बढ़ेगा। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। सभी पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। फिर आगामी कार्यों को और बेहतर किया जाएगा।
आम नागरिक अच्छा जीवन जी सके ये पुलिस की कोशिश रहेगी। सबसे पहले जो पुलिस है थाने के स्टाफ है। अगर गलत मंशा से बीएनएस की धाराओं को जोडऩे व घटाने का काम करेंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले ऐसा काम करने वालों की मानसिकता को परखना पड़ेगा। वे नियमानुसार धारा जोड़े है या घटाएं हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


