May 6, 2024

एनएसयूआई ने परीक्षा में छूट की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. कोरोना काल में राज्य के सभी स्कूलों में आधी अधूरी पढ़ाई हो सकी है। ज्यादातर आनलाइन पढ़ाई हो सकी है। इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सी जी और सी बी एस ई के छात्र छात्राएं ज्यादातर ऑन लाइन पढ़ाई कर पाए हैं। अब जब परीक्षा की बारी आई है तो आफ लाइन परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में आधी अधूरी पढ़ाई के भरोसे परीक्षा आयोजित की जा रही है जो कि छात्र हित में नहीं है।

भारी संख्या में एन एस यू आई के कार्यकर्ता आज दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कम पढ़ाई होने का दावा करते हुए आन लाइन परीक्षा की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। भारी संख्या भी भीड़ होने के कारण कलेक्टोरेट मुख्य मार्ग में गहमा गहमी का माहौल बना रहा। आपस में ही एन एस यू आई के कार्यकर्ता टकराने लगे जिसे पुलिस और पदाधिकारियों ने शांत करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL ऑक्शन से 1 दिन पहले Punjab Kings को लगा तगड़ा झटका, इस क्रिकेटर ने छोड़ दिया साथ
Next post सुपर 50 जीएस वर्ल्ड का नया बैच 14 फरवरी से प्रारंभ
error: Content is protected !!