SECR से गुजरने वाली एक्सप्रेस, मेमू लोकल एवं पैसेंजर रद्द

बिलासपुर.  कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु  दिनांक 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली एवं से चलने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों एवं 143 मेमू लोकल, एवं पैसेंजर गाडियों को दिनांक 22 मार्च, 2020 को रदद किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
एक्सप्रेस गाड़ियां
क्रं सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम
1. 12851 बिलासपुर-चेन्नई, एक्सप्रेस
2 12853  दुर्ग – भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
3 18239 गेवरा रोड –इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस
4 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटि एक्सप्रेस
5 18203 दुर्ग –कानपुर बेतवा एक्सप्रेस
6 18213 दुर्ग –अजमेर एक्सप्रेस
7 18234 बिलासपुर –इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
8 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस
9 18237 गेवरारोड – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
10 18241 / 18242 दुर्ग –अबिकपुर –दुर्ग एक्सप्रेस
11 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस
12 18801/ 18804 कोरबा –रायपुर –कोरबा  हंसदेव एक्सप्रेस
13 22895 दुर्ग –फिरोजपुर अंतयोदया एक्सप्रेस
14 11040 गोदिया – छात्रपति शिवाजी टर्मिनल महाराष्ट्र एक्सप्रेस
15 11266 अबिकपुर – जबलपुर एक्सप्रेस
16 12106 गोंदिया – छात्रपति शिवाजी टर्मिनल विदर्भ  एक्सप्रेस
17 12252 कोरबा – यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस
18 13287 दुर्ग –राजेन्द्रनगर साऊथ विहार एक्सप्रेस
19 14623 छिंदवाड़ा – दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस
20 15160 दुर्ग –छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
21 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस
22 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस
23 18517 कोरबा – विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस
24 12069/12070 गोंदिया – रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर रद्द की गई ट्रेनों के रिफ़ंड के लिए टिकट काउंटरों पर भीड़भाड़ रोकने हेतु रिफ़ंड की अवधी में बढ़ोत्तरी : भारतीय रेलवे द्वारा  कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के अनेकों ट्रेनों को रद्द किया गया है । इसके साथ ही साथ रद्द ट्रेनों के रिफ़ंड के लिए टिकट काउनटरों पर अनावश्यक भीड़भाड़ को रोकने हेतु दिनांक 21 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य की गाड़ियों के  रिफ़ंड की अवधि में बढ़ोत्तरी की गई है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
1. सभी ई-टिकटों पर रिफ़ंड पूर्ववत नियमानुसार जारी रहेंगे ।
2. दिनांक 21 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य यात्रा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों पर काउंटर से रिफ़ंड की अवधी 3 घंटे/72 घंटे के स्थान पर यात्रा तिथि से 45 दिन तक किए गए है ।
3. इसी प्रकार यदि ट्रेन रद्द नहीं है परंतु यात्री के यात्रा नहीं चाहने पर नियमानुसार टीडीआर की अवधी को भी 3 दिनो के स्थान पर 30 दिन किया गया है  ।
4. 139 पर टिकट रिफ़ंड करने वाले यात्री टिकट काउंटर से यात्रा दिवस के 30 दिनो के भीतर रिफ़ंड पा सकेंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!