
समाज के वरिष्ठ सदस्य युवा पीढ़ी को कर रहे तैयार- विश्वनाथ लोनिया
बिलासपुर.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए समाज में बल देने की आवश्यकता पर जोर देना होगा और सामाजिक एकता के लिए सभी को आगे आकर प्रयास करना है। समाज ने युवाओं पर भी भरोसा जताया है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों के मार्ग दर्शन लेकर उनके दिशा निर्देश में युवा जोश के साथ समाज को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। समाजिक जिम्मेदारी उठाने के लिए युवा पीढ़ी को भी तैयार करने की जरूरत है। समाज के प्रति अपने जीवन का हर पल न्यौछावर करने की अवश्यकता है। ये बातें कार्यक्रम के विश्वनाथ लोनिया ने कहा।
भारतीय लवणकार नोनिया समाज की बैठक नगर पंचायत खरौद में की गई। शनिवार की शाम छह बजे बैठक की शरूआत हुई। बैठक में ग्राम कया, बोड़सरा, बोहारडीह, बिल्हा,दर्रीघाट,डडहा बोदरी, भटगांव, सेंवार , गिधौरी, बाल्को, कोरबा, खरौद नगर पंचायत, गुड़ी, नरगोड़ा समेत अन्य गांवों के सामाजिक सदस्य शामिल हुए। ग्राम कया के वरिष्ठ सदस्य व प्रगतिशील नोनिया समाज के अध्यक्ष देवव्रत नोनिया ने अलग-अलग विषय पर चर्चा शुरू की। इस दौरान समाज हित में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले युवक, युवती, महिला, पुरुष सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाजिक बिदुओं पर चर्चा की गई। आगामी बैठक ग्राम पंचायत कया में आयोजित करने की योजना है। छत्तीसगढ़ राज्य के नोनिया समाज विकास समिति के संयोजक व संरक्षक विश्व नाथ प्रसाद नोनिया, गोवर्धन, नारायण, दुर्गेश, श्याम सुंदर, बजरंग, बुद्धेश्वर, यादराम, चैतराम, देव कुमार, उमा शंकर, नंद कुमार, बजरंग, समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।