जसगीत गाने वाले बाल कलाकारों का शांता फाउंडेशन ने किया सम्मान
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा आयोजित भजन श्लोक माता जस गीत चौपाई प्रतिस्पर्धा शांता फाउंडेशन कार्यालय तोरवा में छोटे छोटे बाल कलाकार के लिए आयोजन डॉ.संतोष गेमनानी के सौजन्य से दिनाँक 20/10/2023 को कराया गया। कार्यक्रम में 21 बाल कलाकार भाग लिए थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत गुरुकुल संचालित करने वाली आदरणीय श्रीमति कृष्णा चौधरी जी के उपस्थित में 3 बाल कलाकार को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरुष्कार प्राप्त करने वाली शगुन छुगानी,द्वितीय रिया सेन,तृतीय मयंक भट्टाचार्य को शील्,प्रमाण पत्र एवम् प्रथम पुरस्कार को 1000रू,द्वितीय पुरस्कार 500रू,तृतीय पुरस्कार 300रू कैश भी प्रदान किया गया। अन्य सभी बालकलाकारों को भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सुनहरे भविष्य की कामना किये। साथ ही साथ बच्चों का उत्साह देखकर उनके पैरेंट्स भी बच्चों की हौसला बढ़ाने हेतु बच्चों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।
मंच संचालन शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि,अभिभावकों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं एवं बधाई ज्ञापित किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपाली पांडेय,डी विनीता रॉव,श्रष्टि सिंह,जसमीत टूटेजा,शुभम् पांडेय,दानेश्वर राजपूत,मयंक डिसूजा का योगदान रहा।