May 12, 2024

शांता फाउंडेशन ने मवेशियों के गले में लगाया रेडियम बेल्ट

बिलासपुर. समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन बिलासपुर की सड़कों पर अभियान चलाया। सड़कों पर घूमने वाली गाय  के गले  में एक खास किस्म की रेडियम बेल्ट को पहनाया। इससे अंधेरे में भी दूर से आती हर गाड़ियों की रोशनी से बेल्ट चमकेगी। जिससे ड्राइवर सर्तक हो जाएंगे और इंसानों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से बच सकेंगे। शांता फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने शहर के तोरवा अरपा पुल व मोपका बिलासपुर सड़कों पर घूम-घूमकर मिलनेवाले हर पशुओं के गले में बेल्ट को बांधा। ताकि बढ़ती दुर्घटना को रोका जा सके।शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने बताया कि बताया कि कोई जानबूझकर सड़क पर बैठी गायों को टक्कर नहीं मारता है, लेकिन दूर से नजर न आने के कारण कई बार मवेशी हादसों का शिकार हो जाते है। इन मवेशियों को हादसों से बचाने के लिए उन्होंने यह मुहिम पिछले कई वर्षों  से करते आ रहे है। अभियान को सफल बनाने में शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी,रूपाली पाण्डेय, प्रिया गुप्ता,प्रितेश राठौर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लिंगियाडीह स्कूल का नगर निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण
Next post कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभागीय बैठक आज
error: Content is protected !!