July 6, 2021
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई
बिलासपुर. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ बिलासपुर द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पंडित बिलासपुर जिला प्रभारी मनोज पाराशर के मार्गदर्शन में जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा जिला संयोजक पल्लव धर् झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष निर्मल जीएनानी, मंडल महामंत्री बल्लभ राव, सपन विरले, नवल वर्मा, शंकर मानिकपुरी, अमन सूर्यवंशी, बीके सोनी, विजय क्षीरसागर, टीवी देवरी, ए के तांती, योगेंद्र जोशी, मोहन सिंह ठाकुर, डीपी मित्रा, संजय चटर्जी, बंटी शर्मा, संजय टंडन, गीता प्रसाद निर्मलकर, राकेश कुमार सिंह, पूनम सिंह, पिंकी पांडे, खीरोमोनी मोइत्रा , कल्पना छीर सागर, सुनीता महेश्वरी, मोहन लता राव, प्रोनोती बारिक, उमा करुणाकरण, दांगवानी, रीता मित्रा, प्रभा रजक सहित कार्यकर्ता एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्याम प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके जीवनी पर जिला संयोजक पल्लव धर द्वारा प्रकाश डाला गया।