April 26, 2024

सिरगिट्टी पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा 

 बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि   प्रार्थी नंदकुमार पिता लेखराम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी अकलतरी थना अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा दिनांक 24.05.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.05.2023 के दोपहर 12.00 बजे भवानी नगर सिरगिट्टी के पास खडी मोसा एच.एफ.डिलक्स क्रमांक सीजी11एडब्ल्यु कीमती 50000 रू. को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। सूचना पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना क्रम मे माल मुलजिम की पतासाजी दौरान संदेही निशांत नायडु पुलिस को देखकर मोसा को तेज रफ्तार के साथ भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडकर कडाई से पूछताछ करने पर भवानी नगर से मोसा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर चोरी हुये मोसा एच.एफ.डिलक्स क्रमांक सीजी11एडब्ल्यु मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर दिनांक 25.05.2023 को  न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
21 नाबालिग वाहन चालक पर यातायात की कार्यवाही
यातायात पुलिस निरंतर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है, जिसमें संभावित दुर्घनाओं के मद्देनजर नाबालिक वाहन चालक पर कार्यवाही के साथ ही साथ बिना नंबर वाहन, बुलेट में मोडिफाइ सेलेन्सर भी निरंतर कार्यवाही हो रही हैं।कार्यवाही के तारतम्य में आज प्रातः ही उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत नाबालिक वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।आज की कार्यवाही के अंतर्गत नाबालिक वाहन चालको पर कार्यवाही के साथ अन्य धाराओं के अंतगर्त कुल- 47 से रु0 25,600/-का चलान काट गया। यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि अभिभावक अपने नाबालिक सदस्य को किसी भी प्रकार की वाहन चलाने ना देवे एवं वाहन चालक अपने वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर ही वाहन चलाये, बुलेट वाहन चालक वाहन में वैध साइलेंसर ही लगाकर वाहन चलाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन 
Next post राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षक सदैव समर्पित- कुलपति प्रो. चक्रवाल
error: Content is protected !!